कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, शादी के मंडप की जगह पहुंचा आइसोलेशन वार्ड, पढ़ें पूरा किस्सा

बिहार रोहतास के राजपुर में 28 वर्षीय एक युवक की शुक्रवार को शादी थी। वह बारात लेकर भोजपुर जिला के एक गांव जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस लेकर उसके घर पहुंची और उसको एंबुलेंस में बैठाकर आइसोलेशन सेंटर ले गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक मुंबई में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री बंद हो गई और युवक पूरी तरह से बेरोजगार हो गया। वह किसी तरह ट्रक के जरिये अपने गांव लौटा तथा नोखा के हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहा। जब वह अपने घर लौटा तो परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। लेकिन किसे पता था कि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा

भोजपुर जानी थी बारात

26 जून की शाम में रोहतास के राजपुर से भोजपुर जिला के एक गांव में बारात जानी थी और इसकी तैयारी चल ही रही थी। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने दूल्हे को अपने कब्जे में ले लिया। जिस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके लेने गई उस दौरान उसके शरीर पर हल्दी लग रही थी। दूल्हे को घर से लाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शुक्रवार को ही उसकी शादी थी। दूल्हे का कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर परिजनों में चिंता छा गई। सूचना मिलते ही लड़की पक्ष भी अस्पताल पहुंच गये। थोड़ी देर में डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में परिजन पहुंचकर हंगामा करने की भी कोशिश की। लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने समझा-बुझाकर उसे वहां से हटाया। दुल्हन पक्ष के लोग चाह रहे थे कि किसी तरह उसकी बेटी की शादी आज ही हो जाए। जबकि चिकित्सक इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे।

बता दें कि 3 दिन पूर्व गांव में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रूप से सैंपल कलेक्शन करवा कर उसका कोरोना जांच करवाया था। जिसमें राजपुर के चार लोगों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया।

चूंकि शादी की तमाम तैयारी पूरी हो चुकी थी। पिछले 4 दिनों से लड़के को हल्दी, उबटन आदि लगाए जा रहे थे। विवाह के गीत भी गाए जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि जिस का विवाह होना है वही दूल्हा कोरोना संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को डेहरी के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।