BIhar News: कोरोना टेस्ट न करवाना पड़े, इसलिए रेलवे स्टेशन से भागे लोग, देखे वीडियो

एक बार फिर देश में लॉकडाउन लगने के डर से प्रवासी मजदूरों का शहरों से अपने गावों की ओर पलायन शुरू हो गया है। इन दिनों यूपी-बिहार समेत देश के कई शहरों में बस, रेलवे स्‍टेशन पर ऐसे प्रवासी मजदूरों का घर जाने के लिए तांता लगा हुआ है। इसी बीच बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर मजूदरों के भागने का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में कई युवा स्टेशन से बाहर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये लोग स्‍टेशन पर हो रहे कोविड-19 जांच के डर से स्‍टेशन से बाहर भाग रहे हैं। यह वीडियो पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन और पटना जंक्‍शन के बीच स्थित बक्‍सर स्‍टेशन का है।

स्टेशन पर मची अफरा-तफरी के पीछे एक अफवाह बताई जा रही है जिसमें यह कहा गया है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर जबरदस्‍ती क्‍वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। इसके बाद यह बात यात्रियों में तेजी से फैल गई और ट्रेन से उतरे सैकड़ों यात्री कोराना जांच से बचने के लिए स्टेशन से बाहर भागने लगे।

मुख्य सचिवालय स्थित सभाकक्ष में कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग भी बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं वे अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो वे जरुर वापस आयें, यह बेहतर होगा।

उधर, बिहार में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 1688 हो गई। वहीं, 6 हजार 253 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 307557 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 4, बांका में 3, भागलपुर में 2 तथा गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई है। इस बीच, यहां स्थित एम्स में इलाजरत पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।