बिहार में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, 15 लाख में डॉक्टर, आठ लाख में इंजीनियर तैयार

बिहार पुलिस (Bihar Police) की विशेष टीम ने सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थाओं में नौकरी और नामांकन दिलाने वाले पेशेवर शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह शातिर अतुल वत्स के साथ जुड़कर अपना जाल बिहार में फैला रहा था। अपराध अनुसंधान शाखा की विशेष इकाई नई दिल्ली में अतुल वत्स के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) में कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

इस गिरोह ने एनआईटी, (NIT) बिहार पुलिस दारोगा (Bihar Police SI Exam) बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा, बिहार विधानसभा बहाली, एएनएम, नर्स इंडियन नेवी, कोल इंडिया लिमिटेड, एयर फोर्स जैसी संस्थाओं में नामांकन और नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है।

इस गिरोह ने अभ्यर्थियों से नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर से 15 लाख रुपए, इंजीनियरिंग परीक्षा पास कराने के नाम पर 8 लाख, बिहार पुलिस दारोगा परीक्षा के लिए 7 से 8 लाख, बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा पास कराने के नाम पर 3 से 4 लाख रुपए और एएनएम-नर्स के लिए 2 से 3 लाख रुपये वसूले थे। गिरोह के सदस्यों द्वारा मोटी कमाई से खरीदे गए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजट, एप्पल आईफोन, वॉच, हार्ले डेविसन बाइक जो 7 लाख की है उसे भी पुलिस ने जब्त किया है साथ ही कई पासबुक, एटीएम और 10 चेक बुक भी इनके पास से बरामद हुए हैं।