7 महीने की अवंतिका ने कोरोना को हंसते-खेलते हरा दिया

कोरोना संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाज, इंजेक्शन और ऑक्सीजन जैसी किल्लतों ने हालात बदतर कर दिए हैं। ऐसे में कुछ चेहरे ऐसे भी है जिन्होंने कोरोना को खुद पर हावी नहीं होने दिया। ऐसी ही एक कहानी है पटना की 7 महीने की अवंतिका की। 7 महीने की इस बच्ची ने हंसते-खेलते कोरोना को मात दी।

अप्रैल में ही अवंतिका के पिता डॉ अमृत राज और मां अनामिका संक्रमित हो गईं। बच्ची भी इसका शिकार हुई। ढाई साल का बेटा शिवांश भी गंभीर स्थिति में पहुंच गया। बुखार के साथ उल्टियां शुरू हो गईं। एम्स गए तो वहां प्राइवेट रूम नहीं मिला। ऐसे में घर ही वापस आ गए।

हालांकि किसी की मदद से रूम बाद में मिला तो पत्नी और दोनों बच्चों के साथ एम्स में भर्ती हो गए। वो कहते हैं कि सबसे ज्यादा चौंकाया 7 महीने की बच्ची ने। वो किसी फाइटर की तरह बीमारी से लड़ी। बच्ची को लेकर पूरा परिवार काफी डरा हुआ था, पर बुखार के बावजूद उसका हंसना कभी नहीं रुका। मां के सीने से लिपटी रहती थी तो मां को भी हिम्मत मिलती गई।

मासूम को देखकर ही पूरा परिवार तेजी से संक्रमण से उबरा। सभी संक्रमितों में से कोरोना को हराने वाली बिटिया ही थी। वो कोरोना से अनजान थी, उसे इसका डर भी नहीं था। हमें भी डरना नहीं है।