बिहार में आज लागू हुआ Unlock-5, स्कूल-कोचिंग संस्थान में शुरू हुई पढ़ाई, शापिंग मॉल-सिनेमा हॉल भी शाम 7 बजे तक खुलेंगे

बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद आज 7 अगस्त यानी शनिवार से अनलॉक-5 (Unlock-5) लागू हो गया है। आज से साप्ताहिक बंदी को छोड़कर सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान अब रोज खुलेंगे इसके अलावा पिछले काफी समय से बंद स्कूल-कोचिंग संस्थान और शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे।

अनलॉक- 5 के दौरान 7 अगस्त से 9वीं और 10वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके हफ्तेभर बाद यानी 16 अगस्त से पहली से 8वीं कक्षा के स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि स्कूल 50% की उपस्थिति के साथ या फिर एक दिन बीच कर खुलेंगे। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। स्कूल भवनों का सैनेटाइजशन किया जाना भी आवश्यक होगा।

कोचिंग संस्थान भी आज से खुले

स्कूलों की तरह ही 10वीं से ऊपर के पाठ्यक्रम अथवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों को भी 50 प्रतिशत क्षमता या एक दिन बीच कर इन्हें खोलने की इजाजत दी गई है। स्कूल और कोचिंग संस्थानों में वैसे शिक्षक और कर्मी ही आ सकते जिनकों कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।

सप्ताहिक बंदी के अलावा रोज खुलेंगी दुकानें


अनलॉक- 5 में राज्य की सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी के अलावा प्रतिदिन खुलेंगे। फिलहाल दुकानों को शाम 7 बजे तक ही खोला जा सकता है। कोरोना वैक्सीन लगवा चुके कर्मचारी ही दुकानों में काम करेंगे। सार्वजनिक वाहनों में अब सीटों की क्षमता के अनुसार सौ प्रतिशत यात्री सफर कर सकते हैं। पहले 50% क्षमता के साथ ही सफर की इजाजत थी।

शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे

Unlock 5 में शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। एक दिन बीच कर शाम 7 बजे तक शापिंग मॉल खोले जा सकते हैं। वहीं 50% क्षमता के साथ या एक दिन बीच कर सिनेमा हॉल को भी शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है।

धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थल फिलहाल आमजनों के लिए बंद रखा गया है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी।