नालंदा में दिनदहाड़े चली गोलियां, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, 6 लोगों की मौत

बिहार के नालंदा में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई वहीं, दो अन्य घायल हो गए। घटना राजगीर अनुमंडल अंतर्गत छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है।

मृतकों की पहचान मृतक परशुराम यादव का पुत्र धीरेंद्र और शिवेंद्र, जद्दू यादव व उसके पुत्र पिंटू और महेश यादव के रूप में हुई है। रामरूप यादव का बेटा बिंदा यादव है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गांव में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।

गांववालों के अनुसार, पट्‌टीदार (गोतिया) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई है। एक पक्ष के लोग खेत की जुताई कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के दर्जनों हथियारबंद लोग वहां पहुंचे। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और हथियार बंद लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।