बिहार: मुंगेर में ऑटो से कोचिंग जा रहे स्टूडेंट्स को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

बिहार के मुंगेर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां, एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पू को रौंद दिया। टेम्पू में ड्राइवर सहित 10 छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए खड़कपुर जा रहे थे। हादसे में 3 स्टूडेंट्स सहित 4 की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मरने वाले में ड्राइवर और 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं। यह हादसा खड़गपुर- गंगटा हाईवे पर हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर और एक स्टूडेंट की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। घायल छात्रों काे खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हाईवे जाम कर दिया। ट्रक पर सामान नहीं था। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल की मदद से आग बुझाने में जुट गई है।

DSP राकेश कुमार ने बताया, 'हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। फरार ट्रक चालक और खलासी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मृतक छात्र-छात्राएं रायपुरा चंदनपुरा सहित अगल बगल के गांव के ही रहने वाले हैं।'