बिहार में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, नितीश ने कहा - रिजल्ट अच्छे आ रहे है

बिहार में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए यानि 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण की गाइडलाइन आज शाम 4 बजे मुख्य सचिव, विकास आयुक्त और डीजीपी जारी करेंगे।

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहला लॉकडाउन 5 मई से लगाया गया था, जो 15 मई तक प्रभावी था। फिर 16 मई से 25 मई तक दूसरा लॉकडाउन लगा है। लॉकडाउन लगाने के बाद राज्य भर में कोरोना के संक्रमण में काफी गिरावट आई है।

बता दे, CM नीतीश कुमार ने इसके पहले सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। फिर उन्होंने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की। जिसके बाद लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया गया।

आपको बता दे, बिहार में रविवार को 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की दर 3% पर पहुंच गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3।11 फीसदी था, जो रविवार को 3.01% हो गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना संक्रमित 8,111 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 93.44% हो गई है। राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस 40,691 हैं। कोरोना को लेकर पटना की परेशानियां कम नहीं हो रही है।

पटना में सर्वाधिक 795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 14 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, और पश्चिमी चंपारण में 117 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।