बिहार में 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन लेकिन मिलेगी कई तरह की छूट

बिहार में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को बिहार में चौथी बार बढ़ाया गया है। बिहार में अब लॉकडाउन का अगला चरण 8 जून तक होगा। इसको लेकर सरकार द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार ने ट्वीट करके दी।

इन मामलों में छूट

भले ही लॉकडाउन को 8 जून को बढ़ा दिया गया है लेकिन खबर है कि लॉकडाउन में कई मामलों में छूट देने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि दुकानों के खुलने के समय में और छूट मिल सकती है। फिलहाल शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 बजे तक ही जरूरी दुकानें खुल सकती हैं। फिलहाल सूबे में जरूरी सामान की दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 और ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 से 12 बजे तक है। इन दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। सरकार ने जरूरी सामान के अलावा कृषि सामग्री की दुकानों को सभी दिन और हार्डवेयर दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की अनुमति दे रखी है। 1 जून के बाद कपड़े और कुछ दूसरी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दिये जाने की संभावना है। इसके अलावा निजी और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी संख्या को लेकर फैसला आज किया जाएगा।

बिहार में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था, जिसे अभी तक तीन बार बढ़ाया जा चुका था और आज 31 मई सोमवार को ये चौथी बार बढ़ाया गया। बता दे, पहले से ही या कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार में कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। बिहार में कोरोना की रफ्तार लॉकडाउन लगाने के बाद से ही काफी धमी है और ये आंकड़ा रोजाना मिलने वाले केस की बात करें तो दो हजार के आसपास आ गया है।

बिहार में सख्ती के साथ लॉकडाउन के पालन का नतीजा है कि पिछले चंद सप्ताह में कोरोना का संक्रमण हर दिन 15000 से घटकर 1500 तक पहुंच गया है।

रविवार को मिले 1475 नए मरीज

बिहार में रविवार को 1475 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 494 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.46% हो गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 1.80% थी। इस प्रकार, संक्रमण दर में पिछले 24 घंटे में 0.34% की कमी आ गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4130 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 52 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.67% हो गई। जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.29% थी। राज्य में वर्तमान में 18,377 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।