तीसरी लहर की दस्तक! बिहार के दरभंगा में एक दिन में 4 बच्चों की कोरोना से मौत

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक होती दिख रही है। दरभंगा में पिछले 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत कोरोना से हो गई है। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में रविवार शाम को कोरोना से 4 बच्चों की मौत हो गई है। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। रविवार को जिन 4 बच्चों की मौत हुई है इनमे एक ढाई महीने का कोरोना पॉजिटिव बच्चा भी शामिल है। कोरोना पॉजिटिव बच्चे को रविवार सुबह 6 बजे ही भर्ती किया गया था। इससे पहले उसका इलाज पटना के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में हो रहा था। जब वहां बच्चे की कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आया। इसके बाद परिजन भाग कर DMCH चले आए। यहां शाम 4:30 बजे उसकी जान चली गई।

इसके अलावा जिन तीन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 8 से 15 साल की थी। यह तीनों सगे भाई-बहन थे। इन सभी को निमोनिया जैसे लक्षण थे। बता दे, जिन 3 सगे भाई-बहनों की मौत हुई है उनके एक भाई की मौत 15 दिन पहले घर पर हो गई थी। पिता रामपुनीत यादव ने कहा कि उनके एक बच्चे की मौत 15 दिन पहले घर पर ही हो गई थी। इसके बाद बाकी तीनों बच्चे चंदन (14), पूजा (12) और आरती (8) बीमार पड़ गए। तीनों को 28 मई की शाम शिशु वार्ड में भर्ती करवाया। तीनों को 28 मई की शाम शिशु वार्ड में भर्ती करवाया। 29 मई की देर शाम चंदन की मौत हो गई। रात में उसका दाह संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत हुआ।

अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे कि इलाजरत बेटी पूजा की रात के 10:15 बजे मौत हो गई। 30 मई को दिन के 2 बजे तक उसका शव बेड पर पड़ा ही था कि बेटी आरती की भी मौत हो गई। पिता का कहना है कि सभी बच्चों में एक ही तरह के लक्षण थे। सभी बुखार, सांस फूलना और शरीर में सूजन से परेशान थे।

आपको बता दे, एक्सपर्ट्स पहले ही बता चुके है कि कोरोना की आने वाली तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।