दरभंगा: पुजारी ने मंदिर में पूजा करने आई महिला को बाल पकड़कर पीटा, कमेटी ने जांच के दिए आदेश

बिहार के दरभंगा जिले में एक मंदिर में पुजारी द्वारा एक महिला को बाल पकड़कर पीटने का मामला सामने आया है. घटना दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज पर घटित हुई। यहां पुजारी ने मंदिर आई महिला के बाल पकड़कर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए मंदिर कमेटी ने पुजारी के खिलाफ एक्शन लिया है और जांच कराने की बात कही है। फिलहाल पुजारी को मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है।

हालांकि महिला की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। महिला की पहचान का खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है। महिला मंदिर के अंदर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी जबकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे।

महिला मंदिर के बंद दरवाजे को खोलने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात को लेकर पुजारी और महिला के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान पुजारी को गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने महिला के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी। वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा कि महिला के साथ ऐसा सलूक सही नहीं है। पुजारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।