कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में 16 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन को अब 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसको लेकर सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में 2 हजार 328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार 919 हो गई है। लॉकडाउन सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में लागू होगा।

गाइडलाइन के मुताबिक, सरकारी दफ्तर 50% कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ काम करेंगे। वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50% कर्मचारियों के साथ खोला जाएगा।

इससे पहले 14 जुलाई को बिहार सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था।

बता दें कि देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है। महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है।

बिहार में अब तक 43 हजार 591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य में अब तक 29 हजार 220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.03% है। 269 लोगों की मौत हुई है।