बिहार / CM नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएम नीतीश कुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 4 घंटे में आ गई। इस दौरान दो बार रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया गया और स्वास्‍थ्य विभाग ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अन्य लोगों में से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अन्य की रिपोर्ट आना बाकि है। दरअसल, दो दिन पहले ही नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथग्रहण समारोह था और इस दौरान सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में मंच साझा किया था। दोनों बिल्कुल आस पास ही बैठे थे। अब सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद पहल कर अपना कोविड 19 (Covid-19) का टेस्ट करवाया था। साथ ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी और कई अधिकारियों व मंत्रियों के भी सैंपल लिए गए हैं।

बता दे, सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी और पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दरअसल उनकी पिछले दिनों तबीयत खराब हुई और उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उनका सैंपल लेकर जांच की गई। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनका असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।