बिहार: वैशाली में घने कोहरे के कारण टकराईं बालू लदी दो नौकाएं, आठ मजदूर लापता

बिहार में घने कोहरे की वजह से गुरुवार को वैशाली जिले के सोनपुर में गंगा नदी पर बालू लदी दो नावों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक मजदूर लापता हो गए हैं। उनके डूब जाने की आशंका है।

मिली जनकारी के अनुसार गरुवार की रात गंगा से बालू लेकर चली दो नौकाएं कोहरे के कारण एक-दूसरे को देख नहीं सकीं। दोनों आपस में टकरा गईं। टक्‍कर नदी तट से ज्‍यादा दूर नहीं हुई, इसलिए उसकी आवाज तथा डूबते मजइूरों की पुकार तट तक पहुंच गई और वहां मौजूद नाविकों तथा आसपास के लोगों ने नदी में डूब रहे कई मजदूरों को बचा लिया। हालांकि, अभी भी आठ मजदूर लापता हैं। रात से ही उनकी तलाश जारी है।

शुक्रार सुबह से नदी घाट पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। लापता मजदूरों की खोज में गोताखोर लगे हुए हैं। हालांकि, बीतते वक्‍त के साथ उनके सकुशल मिलने की उम्‍मीदें कम होती जा रहीं हैं।