बिहार: BJP विधायक के बेटे की शादी में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क नजर आए लोग

कोरोना के कहर के बीच कई लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। इस श्रेणी में आम हो या खास सभी आगे हैं। बिहार अररिया जिले से कोरोना गाइडलाइऩ के नियमों का माखौल उड़ाती ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जहां सत्ताधारी पार्टी के लोग खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

मामला फारबिसगंज से BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी पार्टी का है। जहां कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी। दो दिन पहले हुई इस शादी पार्टी में जिले के तमाम वीआईपी लोग भी पहुंचे थे। पार्टी में भारी भीड़ के साथ कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था।

एक तरफ जहां कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए सख्ती बरती जा रही है वहीं सत्ता के रौब में डूबे विधायक के बेटे की शादी में कोविड गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया गया लेकिन इसे रोकने के लिए न तो कोई पुलिसवाला पहुंचा और ना ही कोई अधिकारी।

राज्य में तेजी से बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

बिहार में मंगलवार को 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हो गई है और 12604 लोग संक्रमित हुए हैं। रिकवरी का रेट भी काफी तेजी से घट रहा है, जिससे बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 94275 हो गई है। मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन आंकड़े बढते जा रहे हैं। एक सप्ताह से हर दिन मौत का आंकड़ा 50 के पार होता है। सोमवार को 68 लोगों की मौत हुई तो 24 घंटे में ही यह आंकड़ा 85 पहुंच गया। मौत का खतरा नई उम्र वालों पर अधिक है। 85 मौत में भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिनकी उम्र अभी काफी कम है।

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की और कोरोना का इलाज कर रहे सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर, लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से अस्पतालों में बेड के लिए भी किल्लत अभी भी जारी है। मरीजों को जरूरी दवाइयां नहीं मिल रही और अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें मिल रही हैं।