बिहार: शादी में हुआ कोरोना व‍िस्‍फोट, पर‍िवार के 22 लोग हुए संक्रमित, एक की मौत

ब‍िहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड इलाके का एक गांव है दिग्घी। इस गांव में जांच के बाद रविवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि एक संक्रमित शख्स की मौत इलाज के दौरान पटना में हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिग्घी गांव में जो 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वो सभी एक ही परिवार से आते हैं। जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम शख्स विद्याभूषण उर्फ ललन मंडल बताया जा रहा है। ललन मंडल के बेटे छोटू की शादी बीते 26 अप्रेल को हुई थी। शादी में उस परिवार के अलावा आसपास के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए थे। शादी के कुछ ही दिनों के बाद घर के मुखिया की तबीयत बिगड़ने लगी फिर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुखिया की मौत की बात शादी में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच करवाई गई, जहां एक साथ 22 पॉजिटिव मरीज मिले है। गांव में और भी लोगों जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है। शादी के बाद कोरोना फैलने के बारे में प्रभारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन में संक्रमण तेजी से फैलता है क्योंकि भीड़ और लापरवाही अधिक हो जाती है।

बताया जा रहा है कि शादी में परिवार के एक दामाद बोकारो से आए थे। दामाद को सर्दी, खांसी और तेज बुखार था। कहा जा रहा है कि उनकी वजह से ही संक्रमण गांव में फैला। अब मुखिया विद्याभूषण उर्फ ललन मंडल की मौत के बाद दिग्घी गांव की सड़कें सुनसान है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में ही कैद है। जरूरी सामान के लिए भी दुकानें नहीं खुल रही है। गांववालों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए शादी टाल देनी चाहिए थी। गांव के लोग अब जांच और सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे हैं।