उत्तराखंड : अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से परिवहन करना मुश्किल होता जा रहा हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के पास हादसा देखने को मिल जिसमें अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों पर थुवा की पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक खाई में गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

दोनों युवक बाइक से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने जा रहे थे तभी यह हादसा ही गया। दोनों को स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की मदद से खाई से निकाला गया। जिसके बाद 108 सेवा से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। सीएचसी गरमपानी में डाॅक्टरों ने सौरभ निवासी पाल कॉम्प्लेक्स मंगल पड़ाव हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी पंकज (26) पुत्र ललिता प्रसाद निवासी जेल रोड चौराहा हल्द्वानी हादसे में घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को 108 सेवा से हायर सेंटर रेफर कर दिया।