घूम धाम से निकली भगवन जगन्नाथ की रथ यात्रा, पहुचे 9 लाख से अधिक श्रद्धालु

विश्व विख्यात भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन में करीब नौ लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रात भर हुई बारिश के रकने के बाद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था. देश और दुनिया के श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की गुंडिचा मंदिर तक की यात्रा और वापस निवास लौटने के इस पूरे आयोजन के लिए समुद्र तटीय शहर में एकत्रित हुए. ओडिशा के इस शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को धार्मिक परंपरा और उत्साह के साथ भगवान जगन्नाथ का उत्सव बनाया गया.

रथयात्रा पर बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ भगवान जगन्नाथ मौसी मां के घर गुंडिचा मंदिर पहुंचे। यात्रा मार्ग में हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। रथ खींचने के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने प्रभु को यथासंभव भोग अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।