भागलपुर सड़क हादसा / ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 9 लोगों की हुई मौत, बस सवार ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

बिहार के भागलपुर के नवगछिया के खरीक में मंगलवार सुबह एक ट्रक ने बस को टक्कर मारी और इस हादसे में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। सभी मृतक ट्रक में सवार थे। बस में सवार चार लोग घायल हुए थे। इनमें से एक हैं बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के नकटी गांव के पुतुल खैरा।

पुतुल ने कहा कि हमलोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बेंगलुरु से लौटे थे। सोमवार रात को ट्रेन दरभंगा आई। दरभंगा से हमलोगों को बस से भागलपुर और बांका भेजा जा रहा था। सुबह बस में सीट पर बैठे-बैठे मैं सो रहा था तभी खिड़की का शीशा टूटकर मेरे गर्दन, सिर और कंधे में घुस गया। शीशा घुसते ही मेरी नींद खुली। मैं खून से लथपथ था।

बस में सवार करीब 30 मजदूर जल्दी-जल्दी नीचे उतरे। देखा कि एक ट्रक सड़क किनारे पलटा हुआ है। इस ट्रक ने बस को साइड से धक्का मारा था, जिससे बस की खिड़की का शीशा टूटकर अंदर बैठे लोगों को लगा। मेरे साथ सफर कर रहे तीन और मजदूर घायल हुए। मैंने खून रोकने के लिए सिर पर गमछा बांध लिया। ट्रक के अंदर से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज लोहे की सिल्लियों के नीचे से आ रही थी। हम लोग कुछ कर नहीं पाए। कुछ देर में आसपास के लोग जुटे। लोग लोहे को हटाकर अंदर दबे मजदूरों को निकाल पाते इससे पहले ही उनकी चीखें थम गईं। हम लोग सड़क किनारे बैठ गए थे। पुलिस आई तो पहले नवगछिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया।