इस बार शराब के लिए नहीं बिरयानी खाने के लिए सड़क पर लगी लाइन, देखें VIDEO

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों पर हमने लोगों की लंबी लाइन देखी थी ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर देखने को मिला। लेकिन इस बार लोगों की लंबी लाइन शराब की दुकान पर नहीं बल्कि एक रेस्तरां के बाहर दिखाई दी। दरअसल, बिरयानी के लिए बेंगलुरू के लोगों ने 1.5 किलोमीटर लंबी लाइन लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बिरयानी की प्लेट के इंतजार में मास्क में लोगों की एक बड़ी कतार दिखाई देती है। रेस्तरां बाहर लगभग 1.5 किमी लम्बी कतार लगी हुई है। ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो में लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिरयानी की विशेषता का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बिरयानी खरीदने के लिए लाइन में लगे एक ग्राहक ने बताया कि वह सुबह 4 बजे से लाइन में लगा है। सुबह 6:30 बजे मेरा ऑर्डर मिला, क्योंकि बिरयानी के लिए लगभग 1.5 किमी की लंबी कतार है। उन्होंने बताया कि यहां की बिरयानी बहुत स्वादिष्ट है, यह इंतजार के लायक है।

वहीं रेस्तरां के मालिक ने कहा कि मैं लगभग 22 साल पहले यह स्टाल खोला था। हमारी बिरयानी में किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव नहीं डाला जाता है। हम एक दिन में हजारों किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं।