Bengal Assembly Elections: नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी दीदी, 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी; 100 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (West Begnal Assembly election 2021) के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा उम्मीदवारों की अपनी पूरी सूची शुक्रवार को एक साथ जारी कर दी है। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज, हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिसमें 50 महिलाएं, 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। उत्तर बंगाल की 3 सीटों पर, हमने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी। बता दे, पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

100 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के

TMC की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। ममता बनर्जी का कहना है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस किसी के साथ समझौता नहीं करने वाली है। खबर है कि जमीनी स्तर पर छवि और भ्रष्टाचार मुक्त चेहरे को महत्व दिया जा रहा है। लिस्ट में कई स्टार उम्मीदवार भी हैं। कम से कम 100 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। इनमें से 30 की उम्र 40 साल से कम है। 65 सीटों पर अनुसूचित समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। यानी अनुसूचित उम्मीदवार न केवल आरक्षित सीटों पर बल्कि अन्य सीटों से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

तृणमूल के 50 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है। कई मंत्रियों का भी टिकट काटा गया है। भाजपा नेता शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी को भी तृणमूल ने टिकट दिया है। सूची जारी करने से पहले ममता पार्टी की इलेक्शन कमेटी में शामिल शीर्ष नेताओं के साथ टिकट बंटवारे पर चर्चा की। इसके बाद सूची जारी की है।

उधर, भाजपा भी बंगाल में आज पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने 60 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है। टिकट बंटवारे को लेकर एक दिन पहले दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बंगाल भाजपा की कोर कमेटी के नेता भी मौजूद रहे।