अंबाला : वोडाफोन का कर्मचारी बन शातिर ने किया फोन, KYC वेरिफाई के नाम पर ली जानकारी, खाती से उड़ाए 1 लाख रुपए

हरियाणा के अंबाला से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया हैं जहां वोडाफोन का कर्मचारी बन शातिर ने पीड़ित को फोन किया और KYC वेरिफाई करने के नाम पर जानकारी लेते हुए खाते से 1 लाख रुपए पार कर लिए। मामला गांव दुराना निवासी इंद्रजीत से जुड़ा हैं जिनके खाते से पैसे निकाले गए। इस संबंध में एसपी अंबाला के माध्यम से शिकायत इलाका थाने पहुंची। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से संबंधित व्यक्ति के खाते की डिटेल निकलवाई जाएगी। किस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ और नंबर किस व्यक्ति के नाम है आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी।

जानकारी के अनुसार पूरी तरह से झांसे में लेने के बाद मैसेज भेजकर पीड़ित से पिन नंबर भी मांग लिया। फोन कटने के बाद व्यक्ति के खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। बैंक में जाकर पता किया तो कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तरफ से किसी ने भी संबंधित नंबर से फोन नहीं किया गया। व्यक्ति इंद्रजीत ने इलाका पुलिस में ठग के खिलाफ 420 IPC की धारा के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यह वारदात 2021 नवंबर में हुई।

इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वह खुद भी वोडाफोन का सिम चलाता है। सामने वाले व्यक्ति ने कर्मचारी बनकर खाते से जुड़ी अहम जानकारी दी। जो केवल बैंक में दी गई थी। धीरे-धीरे बात करते हुए उसने सारी जानकारी जुटा ली। शिकायतकर्ता का कहना था कि वह खुद हैरान है कि वोडाफोन उपभोक्ताओं का डाटा जुटाकर ठग फोन कर रहे हैं। कंपनी से कैसे डाटा ठगों तक पहुंचा।