IPL 2020 : Dream11 की स्पॉन्सरशिप को लेकर BCCI पर उठे सवाल, लगा है चीन का पैसा

आईपीएल 2020 अगले महीने 19 सितंबर से होने जा रहा हैं जिसकी स्पॉन्सरशिप के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी थी। अंत में ड्रीम 11 कंपनी को आईपीएल-13 की स्पॉन्सरशिप का तय हुआ। लेकिन इस फैसले के बाद से ही BCCI पर सवाल उठने लगे और कहा गया कि ड्रीम 11 कंपनी में चीनी कंपनी द्वारा करोड़ों का निवेश किया गया हैं और उसकी बड़ी हिस्सेदारी है। इस पर बीसीसीआई द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया हैं और इन आरोपों को खारिज किया है।

बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि चीनी कंपनी की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी कम है। ड्रीम 11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘ड्रीम 11 के हितधारकों में शामिल इसके संस्थापक और 400 से अधिक कर्मचारी भारतीय हैं।’

अधिकारी ने बताया, ‘कलारी कैपिटल और मल्टीपल्स इक्विटी उनके भारतीय निवेशक हैं। यहां तक कि ड्रीम11 के उत्पाद का उपयोग विशेष रूप से सिर्फ भारतीयों द्वारा किया जा सकता है। टेनसेंट की हिस्सेदारी केवल एक-अंक प्रतिशत में है।’

उधर पिछले महीने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने एक मामले में ड्रीम 11 कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की थी। यह कहा गया था कि यह प्लेटफार्म एक नकली टी-20 लीग से जुड़ा हुआ था, जिसमें पंजाब के एक कस्बे में आयोजित मैच को श्रीलंका का बताकर सीधा प्रसारण किया गया था।

एसीयू की जांच में पता चला कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किट पर ड्रीम 11 का लोगो था और इसका प्रसारण फैनकोड पर किया गया था। ड्रीम 11 और फैनकोड दोनों ड्रीम स्पोर्ट्स ग्रुप का ही हिस्सा हैं।