बारां हादसा: मातम में बदला शादी का माहौल, डंपर की टक्कर से दो बच्चों की हुई मौत

बारां जिले के किशनगंज उपखंड क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित बड़ोदिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह तीनों एक बाइक पर सवार थे, जिन्हें मिट्टी से भरे हुए डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। साथ ही घायलों को किशनगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को गंभीर घायल होने पर बारां जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक बड़ोदिया गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए ही आए थे। ऐसे में गांव का खुशियों का माहौल गमगीन हो गया।

किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटनाक्रम किशनगंज से रामगढ़ रोड पर बड़ोदिया गांव के नजदीक दोपहर 12:00 के आसपास हुआ है। इसमें बाइक सवार बच्चे रेलावन से बड़ोदिया की तरफ आ रहे थे, जबकि डंपर विपरीत दिशा में चल रहा था। इसमें डंपर ने बाइक को बड़ोदिया मोड़ के नजदीक टक्कर मार दी।

इस घटना में बड़ोदिया निवासी दिव्यांशु व अटरू थाने के जीरोद निवासी बलवंत पांचाल की मौत हो गई है। जबकि कोटा जिले के सुल्तानपुर निवासी सागर गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इस डंपर को मौके से जप्त कर थाने पर खड़ा किया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक के संबंध में पड़ताल शुरू कर दी गई है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को भी सौंप दिया है।