शनिवार के बाद से 7 दिन बंद बैंक रहेंगे, जाने क्यों?

त्यौहारों की छुट्टियों और फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के चलते बैंक कई दि‍न बंद रहने वाले है। ऐसे में आपके पास बैंक से जुड़े जरुरी कामों को निपटाने के लिए सिर्फ आज गुरुवार और कल यानि शुक्रवार का समय है। आपको बता दे, बैंक 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है। हालांकि बीच में एक दिन बैंक खुलेगा, लेकिन इस दिन कस्टमर्स के काम नहीं हो पाएंगे।

27 मार्च को महीने का अंतिम शनिवार है ऐसे में बैंकों की छुट्टी है इसके बाद 28 मार्च को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च को होली की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। 30 मार्च को बैंक खुलेंगे। इस दिन ग्राहक अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं। मार्च क्लोजिंग के चलते बैंकों में 31 मार्च को आम लोगों के बैंकिग संबंधी काम नहीं हो पाएंगे। 1 अप्रैल को नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होगी। ऐसे में इस दिन भी बैंकों में कोई काम-काज नहीं हो पाएगा। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। हालांकि 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे। इस दिन ग्राहकों का काम हो सकता है, लेकिन 4 अप्रैल को रविवार को चलते फिर छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक ग्राहकों के लिए बैंक महज दो ही दिन खुलेंगे। ऐसे में आप आज ही अपने जरूरी काम निपटा लीजिए, ताकि बीच में दो दिन खुलने की स्थिति में आपको भीड़-भाड़ से न जूझना पड़े।

देखिए पूरी लिस्ट

27 मार्च - आखिरी शनिवार

28 मार्च - रविवार

29 मार्च - होली

30 मार्च - पटना में बैंक बंद रहेंगे।

31 मार्च - आखिरी फाइनेंशियल ईयर

1 अप्रैल, गुरुवार - ओडिसा डे, बैंको के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर

2 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे

4 अप्रैल, रविवार - ईस्टर (Easter)