लगातार 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें लिस्ट

19 जुलाई से 22 जुलाई तक कई शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। जुलाई महीने में बैंकों की कुल 15 छुट्टियां थी। ये छुट्टी सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है। July 2021 में बैंकरों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां मिली। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को हैं तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां थीं। बता दें 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

- 19 जुलाई 2021 को गुरू Rimpoche's Thungkar Tshechu त्योहार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
- 20 जुलाई 2021 को बकरीद की वजह से कोच्चि और तिरूअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 21 जुलाई 2021 को ईद-उल-अजहा के कारण नई दिल्ली, रायपुर, पटना, रांची, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, अगरतला और श्रीनगर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
- इसके अलावा जम्मू और श्रीनगर में ईद उल अजहा के कारण 22 जुलाई 2021 गुरुवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

आगे आने वाली छुट्टियां

अगर बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार और 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 31 जुलाई को शनिवार केर पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।