हरियाणा : असंतुलित होकर खंभे से टकराई गाड़ी और लगी आग, जिंदा जला को-ऑपरेटिव सोसायटी का बैंक मैनेजर

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बीते दिन दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गाड़ी असंतुलित होकर खंभे से जा टकराई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक का मैनेजर जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों का सौंप दिया। मृतक प्रीतम शादीशुदा था और उनके एक बेटा है।

दूलोठ अहीर निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई प्रीतम सिंह (45) को-ऑपरेटिव बैंक बलाह कला में ब्रांच मैनेजर था। उन्होंने गांव के साथ लगते राजस्थान क्षेत्र में खेत लिए हुए हैं और गांव में ही ट्यूबवेल लगाया हुआ है। मंगलवार रात को बिजली आने के बाद उसका भाई गाड़ी लेकर ट्यूबवेल पर मोटर चलाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पशु आने से गाड़ी असंतुलित होकर ट्रांसफॉर्मर के खंभे से जा टकराई। हादसे में गाड़ी के इंजन में आग लग गई और गाड़ी लॉक होने से वह जिंदा जल गया। आग की तेज लपटें देखकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड बिग्रेड बुलाया। इसके बाद आग को बुझाया गया। तब तक प्रीतम सिंह की मौत हो चुकी थी।