बेंगलुरु से सामने आया कोरोना वायरस का डरावना रूप, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइन

कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 4 हजार 537 मामले सामने आए, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, राज्य में और 93 लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1 हजार 240 पहुंच गई। उधर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस के प्रकोप का डरावना रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की वजह से बेंगलुरु में इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई है। शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतारबद्ध होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें।

बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोविड और दूसरी वजहों से हुई मौतों के बाद डेड बॉडीज को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है। इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच कुछ वक्त लगता है। इसलिए समय और ज्यादा खर्च होता है।

बृहत बैंगलोर महानगर पालिका (BBMP) के आंकड़ों के अनुसार इसके क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक 4 हजार 278 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े में कोरोना से हुई मौतों के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं।

बता दे, कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59 हजार 652 हो गई है। यहां पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 637 है। यहां अबतक 21 हजार 775 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1 हजार 240 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुछ निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्रति सख्ती दिखाते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे अपने वादे के अनुरूप 50% बिस्तर कोविड-19 मरीजों को मुहैया करें। राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 4 हजार 537 नए मामलों में 2 हजार 125 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से हैं। वहीं, 509 मामले दक्षिण कन्नड़ में, 186 धारवाड़ में,176 विजयपुरा में, 155 बेल्लारी में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'मुख्यमंत्री ने निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से कहा है कि वे कल से ही 50 प्रतिशत बिस्तर मुहैया कराएं क्योंकि बेंगलुरु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।'