जयपुर : ज्वेलर से लूट का मामला, पहचान के बाद भी किसी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, बदमाश बदल रहे हैं ठिकाना

बीते शनिवार को बैनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में हुई करीब 1 करोड़ की चोरी के बाद पुलिस ने बताया था कि अपराधियों की पहचान हो चुकी हैं और उन्होनें मानसरोवर में किराए पर मकान लेकर रैकी की थी। लेकिन अभी भी पुलिस को किसी भी अपराधी को पकड़ने की सफलता नहीं मिल पाई हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि बदमाश बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे है। और जयपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर पहुंच गए है। जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें जयपुर से बाहर अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है। इसके साथ पुलिस बदमाश के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। ज्वेलर से लूट करने वाले बदमाश ने मानसरोवर स्थित किराए के मकान में रहकर रैकी की थी। जहां से पुलिस को उसकी पहचान हो गई।

गौरतलब है शनिवार को बैनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिन दहाड़े घुसे तीन हथियारबंद बदमाशों ने हथियार नोंक पर ज्वेलर दिनेश कुमार, बेटे रोशन व मुनीम कान्हा को बंधक बनाकर करीब एक करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले गए। घटना के बाद बदमाशों ने लूटी गई गाड़ी और वारदात के लिए काम में ली गई स्कूटी दिल्ली रोड पर सफेदा फार्म के पास छोड़ गए थे।