आतंकी अबु बकर अल बगदादी की मौत के लिए PAK को है ISIS के बयान का इंतजार

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का सरगना और दुनिया का कुख्यात आतंकी अबु बकर अल बगदादी मारा गया है। अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी तड़पता हुआ मरा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी शनिवार रात के अंधेरे में हुए एक ऑपरेशन में मारा गया है, इस ऑपरेशन को अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ने अंजाम दिया। ये ऑपरेशन उत्तर पश्चिमी सीरिया में दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने कत्ले आम के लिए दुनिया भर में खौफ पैदा करने वाला बगदादी आखिरी पलों रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था। वो बेहद खौफ में था, उसे अपनी मौत साफ नजर आ रही थी।

ट्रंप ने आतंकी आका की मौत का ऐलान किया है लेकिन अभी पाकिस्तान इसपर यकीन नहीं कर रहा है। पाकिस्तानी सीनेट रहमान मलिक ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि अभी IS की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया है। रहमान मलिक ने ट्वीट में लिखा कि बगदादी की मौत के बारे में अभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सूचना दी है, लेकिन अभी तक IS ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अगर वो मर गया है तो उन्हीं खुशी है। सीरिया में इस वक्त काफी कन्फ्यूज माहौल चल रहा है। देखते हैं कि वो सच में मरा है या नहीं।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट कर और फिर दुनिया के नाम अपने संदेश में अबु बकर अल बगदादी की मौत का ऐलान किया था। सीरियाई सीमा के पास अमेरिकी सेना ने बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें बगदादी अपने तीन बच्चों के साथ मारा गया। इस दौरान बगदादी की दोनों पत्नियां भी अमेरिकी कमांडोज और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में मारी गईं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लगातार भारत में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश करते हैं। कई बार ये कोशिश नाकाम भी रही है, वहीं पिछले कुछ समय से IS भी भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। IS की ओर से दक्षिण भारत, जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वो नहीं हो सका। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी ISIS की इसमें मदद कर रही थी।