उत्तरप्रदेश : पुलिस ने छापामार बरामद किया नकली नमक, बेचा जा रहा था ब्रांडेड कंपनी के रैपर में

उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां पुलिस ने छापामार नकली नमक बरामद किया हैं जो कि ब्रांडेड कंपनी के रैपर में बेचा जा रहा था। ब्रांडेड नमक कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर पियूष श्रीवास्तव व देवेंद्र प्रताप सिंह की सूचना पर पुलिस ने यह कारवाई की। प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए बैठाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार परतावल पनियरा मार्ग पर जद्दू पिपरा निवासी छेदी विश्वकर्मा के मकान में महीनों से चल रहे नकली नमक फैक्टरी में बुधवार को पुलिस ने छापा डाला। दो कमरे में चल रहे इस फैक्टरी में ब्रांडेड कंपनी के नमक का रैपर लगाकर मार्केट में बेचा जाता था। इसके अलावा उस फैक्टरी में नकली पान मसाला, नकली बड़ी इलाईची, नकली दालचिनी भी बरामद हुआ। मकान मालिक छेदी विश्वकर्मा की पुत्री रीना ने बताया कि पिछले दो महीने से मकान कुशीनगर के कप्तानगंज निवासी एक व्यक्ति किराए पर लिए थे। अंदर क्या हो रहा था इसकी जानकारी हम लोगों नहीं थी।

टाटा नमक के ऑपरेशन मैनेजर पियूष श्रीवास्तव व देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परतावल में नकली टाटा नमक बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर काफी मेहनत और खोजबीन के बाद आज फैक्टरी का पता चला है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त स्थान पर छापा डाला गया, जहां 30 बोरी के लगभग नकली टाटा नमक बरामद की गई। पुलिस आरोपी गनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।