देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछे गए सवाल एक सवाल पर योगगुरु बाबा रामदेव भड़क गए। बाबा रामदेव को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पत्रकार को धमकी तक दे डाली। दरअसल, करनाल में एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से पेट्रोल की कीमतों पर पुराने बयान के बारे में पूछा था। इस पर बाबा रामदेव ने कहा, ऐसे सवाल दोबारा मत पूछना। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
पत्रकार ने बाबा रामदेव के पुराने बयान को लेकर सवाल किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये में रसोई गैस की सप्लाई सुनिश्चित कर सके। सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे सवाल मत पूछो। मैं ठेकेदार नहीं हूं, कि तुम जो भी पूछो, मैं सभी सवालों के जवाब दूं। मैंने ये बयान दिया था, अब नहीं देता। बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर रामदेव ने आगे कहा, 'अब सरकार चलाने के लिए उनको टैक्स भी लेना पड़ रहा है। महंगाई है तो उनको कुछ कमाई बढ़ानी होगी। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो कमाई होगी। महंगाई भी झेल लेंगे। देश की तरक्की होगी, तो यह पूरी हो जाएगी।'