बाबा रामदेव मोदी को बताएं आंख मारने का मतलब क्या होता है : राजबब्बर

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री से गले मिलने को लेकर भाजपा के नेता राहुल की काफी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि राहुल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ उनके मतभेद हैं और वह उनसे लड़ सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह उनसे नफरत करें। इन सब के बीच कांग्रेस नेता राजबब्बर उनके बचाव में सामने आए और कहा कि बाबा रामदेव को मोदी को यह बताना चाहिए कि आंख मारने का मतलब क्या होता है।

उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति करने वाले अब गले लगाने का मतलब खोज रहे हैं। उन्हें कभी हिंदुओं की दीवाली या मुस्लिमों के ईद पर उनके घर जाना चाहिए जिससे उन्हें यह बात पता चल सके कि भारतीय समाज में गले लगाने का मतलब क्या होता है। राजबब्बर युवा कांग्रेस के द्वारा बुलाये गए संसद घेराव के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सिर्फ अमीरों को गले लगाते हैं मोदी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अमीरों को गले लगाते हैं। वे कभी छोटे लोगों को गले नहीं लगते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वे उन छोटे राष्ट्रों के नेताओं को गले जरूर लगा लेते हैं जिससे उन देशों में उनके प्रिय मेहुल चौकसी जैसे लोगों को नागरिकता मिल सके।

राफेल सौदे पर कसा तंज

प्रसिद्ध अभिनेता रहे राजबब्बर ने कहा कि किसी भी तरह का बड़ा ठेका देने के पहले कम्पनियों के अनुभव को परखा जाता है। लेकिन सिर्फ मोदी सरकार ऐसी है जिसने विमान बनाने का सौदा उस कम्पनी को दे दिया जिसे साइकिल बनाने तक का अनुभव नहीं है।

सरकार के जाने का समय आ गया

युवा कांग्रेस के नेता केशव चंद यादव ने कहा कि इस सरकार के जाने का वक़्त आ गया है। दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने का दावा करके सत्ता में आई सरकार दो हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दिला पा रही है। उलटे उन्हें पकोड़ा तलने की सलाह देकर उनकी प्रतिभा का मजाक उड़ाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता यादव ने कहा कि सरकार सत्ता में आने के बाद यह भूल गई कि जिस युवा ने उन्हें सत्ता सौंपी है, वह उन्हें सत्ता से हटा भी सकता है। इसलिए सरकार को समय रहते सुधर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार के जाने का वक़्त आ गया है।

राहुल को पीएम बनाने के लिए करेंगे काम

कांग्रेस नेता यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि देश बदल रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह बदलाव सिर्फ रिलायंस, माल्या और चौकसियों के लिए आया है। सामान्य आदमी की सच्चाई यही है कि इसी सरकार की नाक के नीचे तीन बच्चों की मौत भूख से हो गयी।

आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कारगिल विजय में राजीव गांधी के द्वारा लाई गई उन्हीं तोपों ने अपना कमाल दिखाया था जिनके नाम पर राजीव को बदनाम किया गया था। उन्होंने कहा कि आज सरकार इस बात का जवाब नहीं दे रही है कि राफेल विमानों की कीमत तीन गुनी क्यों बढ़ गई।