अयोध्या केस : फैसले से पहले बढ़ाई गई CJI रंजन गोगोई की सुरक्षा

पूरी दुनिया की नजर आज अयोध्या पर है, अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। यह फैसला शनिवार सुबह 10:30 बजे सुनाया जायेगा। फैसलें से पहले अयोध्या में धारा 144 लागू लगा दी गई है। अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, यूपी, दिल्ली और कर्नाटक समेत ज्यादातर राज्यों में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ड्रोन से अयोध्या की निगरानी रखी जा रही है। यूपी के संवेदनशील जिलों और इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है। वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी निर्देश जारी किया है कि आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी आज छुट्टी रहेगी। रेलवे पुलिस ने भी सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म्स, रेलवे स्टेशनों, यार्ड, पार्किंग स्थल, पुलों और सुरंगों के साथ-साथ उत्पादन इकाइयों व कार्यशालाओं में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के स्टेशनों समेत 78 प्रमुख स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां अधिक संख्या में यात्री आते हैं। यहां आरपीएफ (RPF) कर्मियों की मौजूदगी बढ़ाई गई है। परामर्श में पूर्व के उस आदेश को भी रद्द किया गया है, जिसमें स्टेशनों को बिजली बचाने के लिए करीब 30 प्रतिशत रोशनी कम रखने की अनुमति दी गई थी।

जहां एक तरफ पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किए गए है वही अयोध्या मामले में पांच सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सीएनएन-न्‍यूज18 के रिपोर्ट के अनुसार भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की सुरक्षा को जेड-प्लस कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके सुरक्षा कवर को भी बढ़ा दिया गया है। गोगोई ने शुक्रवार सुबह यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के साथ एक घंटे तक बैठक की, जिन्होंने उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नज़ीर हैं।

अयोध्या राम मंदिर के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर शाम कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह किसी की हार-जीत नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।'