बरसों का इंतजार खत्म, आज चांदी के फावड़े से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, प्रसाद में मेहमानों को मिलेंगी ये चीजें

राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में बरसों का इंतजार आज खत्म हुआ। आज राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। वे रामलला के दर्शन और हनुमान गढ़ी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। दोपहर 12:30 बजे मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण यहां पर श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में सीमित संख्या में भी विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है। कोरोना की वजह से भूमि पूजन समारोह में सिर्फ 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें देश की कुल 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संत शामिल हैं। बाकी कारसेवकों के परिवार और अन्य लोगों को निमंत्रण दिया गया है।

राम मंदिर के भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12:44 बजे है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है। मंदिर के शिलान्यास के लिए आज चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल किया जाएगा।

अनुष्ठान में शामिल होने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों को उपहार और प्रसाद भी मिलेंगे। श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक, भूमि पूजा अनुष्ठान में शामिल होने वाले हर मेहमान को बॉक्स में रघुपति लड्डू और चांदी का एक सिक्का दिया जाएगा। चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं। दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है। पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को रघुपति लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित करेगा। लड्डुओं के 1 लाख से भी ज्यादा पैकेट तैयार किए गए हैं। ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 1 लाख में से 51 हजार लड्डू राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बांटे जाएंगे।