3 लाख दीयों की रौशनी से जगमग हुई 'रामनगरी' अयोध्या, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिवाली ( Diwali ) की पूर्व संध्या पर यानी छोटी दिवाली के दिन मंगलवार को सरयू नदी के तट पर एक साथ तीन लाख से ज्यादा दीये जलाकर अयोध्या ( Ayodhya ) में नया विश्व रिकार्ड बनाया गया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के आधिकारिक निर्णायक रिषि नाथ ने सरयू घाट पर दीपोत्सव के दौरान रिकार्ड बनाए जाने की घोषणा की। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक की मौजूदगी में रिषि नाथ ने कहा, ‘पांच मिनट तक एक साथ कुल 3,01,152 दीये जले। यह नया रिकार्ड है।' राम की पैडी के दोनों तरफ घाट पर कुल 3.35 लाख दीये जलाने का लक्ष्य तय किया गया था। नये रिकार्ड को ‘अदभुत' बताते हुए रिषि नाथ ने कहा, ‘इसने हरियाणा में 2016 में बनाये गए रिकार्ड को तोड़ दिया। वहां पर 1,50,009 दीये जलाए गए थे।' अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के साथ किम जुंग ने आरती भी किया। बता दें कि इस साल घाट के दोनों ओर राम की पैड़ी में करीब 3.35 लाख दीया जलाने का लक्ष्य था। पिछले साल 1.75 लाख दीये जलाए गए थे। 'अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट को डरा-धमका रहा है आरएसएस' वहीं, इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, ‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान' का प्रतीक है।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।' उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है। योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर आयोजित ‘दीपोत्सव' में ये बातें कहीं। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक नया हवाई अड्डा और भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की।