भरतपुर : एटीएम लूट की नाकाम कोशिश में पकड़ा गया बदमाश, कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश

कई बदमाश अपनी गलतियों और मजबूरियों की भरपाई करने के लिए जुर्म का दामन थामते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला भरतपुर के बेर्रू में जहां 25 फरवरी की रात्रि को बदमाशो ने बेर्रू में लगे टाटा इंडिकेश कम्पनी के एटीएम को उखाड़ लिया, लेकिन कुछ ग्रामीणों के वहां पहुंचने से लूट की वारदात नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने मौके से एक आरोपी मुबारिकपुर थाना नोगावां अलवर निवासी मंगल उर्फ मन्गू पुत्र चरणसिंह रायसिख को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

मंगल ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके ऊपर 3 लाख रुपए का कर्ज है जिसकी चर्चा उसने छिंदर से की तो उसने एटीएम लूटने की योजना बनाई। सके बाद तीनों ने शराब पी व मोटरसाइकिल पर बैठकर बेर्रू आ गए। लेकिन पकड़े गए।। इससे पहले दिन में उन्होंने इसकी रेकी की थी। पुलिस अब इसके दोनों साथियों की तलाश कर रही है। गत 26 फरवरी को नगर निवासी टाटा इंडिकेश कम्पनी के एटीएम प्रभारी गोपालदास ने मामला दर्ज कराया था।

उसने पूछताछ में बताया है कि उसे गांव का छिंदर पुत्र गुरदीप व गांव तनरसवाडा नोगावां निवासी कालू रायसिख मोटरसाइकिल पर बैठाकर यहां लाए थे। तीनों ने लोहे से सब्बल से एटीएम मशीन के बाहर लगी शटर को तोड़ दिया व एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। लेकिन उसी समय किसी ग्रामीण के वहां आने से मामला बिगड़ गया। मंगल को तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया, लेकिन कालू व छिंदर भागने में सफल रहे।