जोधपुर : पिस्तौल दिखा बदमाशों ने किया पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, सीसीटीवी में कैद वारदात

बाड़मेर के थोब के पास मेगा हाइवे पर बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां मेगा हाइवे पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर पिस्तौल तान लूट का प्रयास किया गया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात लूट का प्रयास किया गया। पिस्तौल दिखा बदमाशों ने लूट का प्रयास किया लेकिन पंप कर्मचारियों के चिल्लाने पर वे मारपीट कर भाग निकले। इस वारदात में एक कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिलने पर आज सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

कल देर रात करीब दो बजे दो लुटेरे मेगा हाइवे पर बाड़मेर-जोधपुर की सीमा पर शेरगढ़ जाने वाले मेगा हाइवे पर थोब और केलन कोट टोल प्लाजा के बीच स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे। पचपदरा थानाधिकारी ने बताया कि एक लुटेरे के पास पिस्तौल था। पंप के कमरे में प्रवेश कर उन्होंने वहां सो रहे मैनेजर लुंबाराम चौधरी को हथियार दिखा डराते हुए लूटने का प्रयास किया। लेकिन उसके के चिल्लाने पर वहां सो रहे अन्य लोग भी जाग गए। इस बीच लुटेरों ने लुंबाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी से किए गए प्रहार से लुंबाराम का सिर फट गया। अन्य लोगों के आने के कारण लुटेरे वहां से भाग निकले। घायल लुंबाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट के प्रयास की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।