जोधपुर : अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने की हत्या

जोधपुर जिले के बोयल गांव में सोमवार रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना युवक को भारी पड़ा और बदमाशों ने लाठियों व चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि गांव में शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगा दी गई। इसमें श्रवण की अहम भूमिका थी। इस कारण अवैध रूप से शराब बेचने वाले रवि व प्रेम विश्नोई उससे नाराज चल रहे थे। रविवार शाम एक बार ये दोनों घर आकर श्रवण को धमकी भी देकर गए थे।

बोयल गांव निवासी श्रवण पुत्र भगवानाराम जाट कल रात अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर कापरड़ा गांव जा रहा था। गांव में शराब के ठेके के सामने रवि मेघवाल, मलाराम, प्रेम विश्नोई व महेन्द्र ने श्रवण को रोक लिया। बाइक से उतरते ही श्रवण पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इस बीच रवि ने चाकू से श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए। लहूलुहान होकर श्रवण वहीं पर गिर पड़ा। हमला कर चारों वहां से भाग निकले। बाद में कुछ लोग श्रवण को अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।