पंजाब : तेजधार हथियारों के साथ आए हमलावर, एसटीएफ टीम के चंगुल से छुड़ा ले गए तस्कर

एसटीएफ टीम पर नौ बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला किया और तस्कर को छुड़ा कर ले गए।थाना सदर पुलिस ने नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू की हैं। यह पंजाब के फिरोजपुर के सीमांत गांव हबीब की घटना हैं।इस हमले में टीम में शामिल एक हवलदार घायल हो गया। घायल हवलदार को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, थाना सदर पुलिस ने नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने तस्कर बब्बू उर्फ मान सिंह निवासी जल्लोके को शनिवार रात को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। बब्बू यह हेरोइन तस्कर चिमन सिंह व बलविंदर सिंह निवासी गांव हबीब वाला से लेकर आया था। थाना सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस मामले में एसटीएफ के एएसआई बलदेव सिंह रविवार को रात सवा आठ बजे गांव हबीब वाला में चिमन सिंह व बलविंदर सिंह को पकड़ने गए। टीम ने चिमन को पकड़ लिया। जब टीम चिमन को लाने लगी तो वहां चिमन के साथी एकत्र हो गए और एसटीएफ की टीम पर हमला बोलकर चिमन को छुड़ाकर ले गए। इस वारदात में टीम में शामिल हवलदार गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात की जांच कर रहे एएसआई गुरमेल सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह, गुरदयाल सिंह, ओंकार सिंह, सतनाम सिंह, बलवंत सिंह निवासी हबीब वाला समेत नौ के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।