उत्तरप्रदेश : पुलिस भी नहीं सुरक्षित, सिपाहियों को भागकर बचानी पड़ी अपनी जान, जुआरी को छुड़ा ले गई भीड़

उत्तरप्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे आमजन में तो असुरक्षा है ही लेकिन अब ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। इसका ताजा मामले देखने को मिला मथुरा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मनोहरपुरा में जब पुलिस एक आरोपी को लेकर जा रहे थे तो भीड़ ने अचानक हमला कर दिया और सिपाहियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। भीड़ आरोपी को भी छुड़ाकर ले गई। थाना गोविंद नगर के दो पुलिसकर्मी हरिओम और अनिरुद्ध शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दो बजे कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मनोहरपुरा के स्लोटर हाउस वाली गली में मोटरसाइकिल से पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने वहीं रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा और मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने लगे।

आरोपी के साथियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति को उसके साथी छुड़ाकर ले गए। दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाकर भागे। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही फोर्स के साथ एसपी सिटी उदय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति वांछित नहीं था। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे। इस दौरान घटना हुई। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं।

जिन पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ, उनकी तैनाती थाना गोविंद नगर में है। घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र में है। गोविंद नगर थाने के सिपाहियों का कोतवाली क्षेत्र में जुआ पकड़ने जाने की चर्चा है। स्लोटर हाउस वाली गली संवेदनशील इलाका है। इस इलाके में दूसरे थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों का जाना अधिकारियों को भी हजम नहीं हो रहा। हालांकि कोई अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।