जयपुर : नाकाम हुई एटीएम की लूट, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस और भागे बदमाश

बदमाश आमेर में कूकस के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाने की फिराक में थे और उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बदमाशों के मंसूबों पर तब पानी फिर गया जब किसी राहगीर की सूचना पर वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस काे आती देख बदमाश बाइक से भाग निकले। घटना के करीब दस मिनट बाद ही पुलिस ने एक संदिग्ध काे पकड़ा लिया, जिसका एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया जाएगा। बदमाशाें ने हथाैड़ी से एटीएम के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया मगर एटीएम चेस्ट काे नहीं ताेड़ पाए।

घटना जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कुकस में पेट्राेल पंप से कुछ दूर स्थित बीओआई के एटीएम में हुई। एटीएम के बाहर सिक्याेरिटी गार्ड नहीं था। मंगलवार रात करीब पाैने तीन बजे राहगीर ने पुलिस थाने में सूचना दी कुछ बदमाश एटीएम में ताेड़फाेड़ कर रहे थे। इस पर पीसीआर माैके पर पहुंच गई। भागते बदमाशों का पुलिस ने करीब दाे किमी तक पीछा भी किया। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध काे पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एटीएम में करीब दस लाख रुपए थे।