भीलवाड़ा : एटीएम उखाड़ जंगल में ले गए बदमाश, तोड़ने की कोशिश हुई नाकाम तो छोड़कर भागे

साेमवार तड़के शहर के हरिपुरा तिराहे पर बदमाशों ने एटीएम में लूट का प्रयास करते हुए एटीएम उखाड़ लिया और उसे जंगल में ले गए। लेकिन वहां वे एटीएम को तोड़ने में नाकाम हुए तो एटीएम को जंगल में छोड़कर ही भाग गए। बैंक प्रबंधन ने साेमवार शाम पुलिस काे रिपाेर्ट दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश शुरू की है। कुछ संदिग्ध लाेगाें को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार करीब 3 बजे हरिपुरा तिराहे पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ा। करीब पांच किमी दूर स्थित जंगल में छोड़ गए। तलाश शुरू की तो पता चला कि लुटेरों ने एटीएम मशीन को उखाड़ा और उसे ट्रैक्टर के पीछे बांधकर 5 किमी दूर जंगल में ले गए। वहां उन्होंने एटीएम ताेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे उसकी प्लेट्स को नहीं तोड़ पाए। इसके चलते एटीएम में रखी नकदी सुरक्षित रह गई, लेकिन एटीएम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

चौकी प्रभारी शिवराजसिंह ने बताया कि वारदात से कुछ देर पहले ही वे हाईवे पर किसी विवाद के चलते निकले थे। तब उन्होंने हरिपुरा तिराहे के एटीएम को भी जाकर चेक किया था। उस दौरान एटीएम सुरक्षित था। माना जा रहा है कि बदमाशाें ने रैकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया।

मांडल एसएचओ राजेंद्र गाेदारा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपराधी स्थानीय और मांडल क्षेत्र के हाे सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर हमारी टीम अपराधी के काफी नजदीक पहुंच गई है। बुधवार तक हमारी कोशिश है कि है अपराधी पकड़ में आएं। एक बदमाश ने खुद को छुपाने के मकसद से बरसाती पहन रखी थी।

एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया कि एटीएम में 17 लाख 89 हजार रुपए थे। एटीएम नहीं टूटने से यह राशि बच गई। क्योंकि एटीएम की प्लेट काफी मजबूत थी और पेशेवर अपराधी नहीं होने से काट नहीं सके। मामले में संदिग्धों की पूछताछ की है। सीसीटीवी में दो बदमाश नजर आए हैं। एक गाड़ी की लाइट पड़ी तो खुद लोहे की बैंच के पीछे छिपकर बचाने का प्रयास भी किया।