एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार से जुड़े लोगों को ग्वालियर और आगरा से दिल्ली बुलाया गया है। एम्स के आस-पास सुबह 10 बजे के बाद से हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं। भारत को आगे बढ़ाने में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान है। अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई है।
इस बीच वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा मीडिया से बातचीत के दौरान काफी भावुक हो गईं। उनकी सेहत का जिक्र करते हुए कांति ने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि कि केवल एक बार और उन्हें भाषण देते हुए देख पाऊं। हमारे परिवार के लोग कभी अपने मन-मस्तिष्क से उनकी इस छवि को मिटा नहीं सके हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।' अटल के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए।
इससे पहले बुधवार देर रात आए मेडिकिल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ी है। अटल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर हर कोई बेचैन है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स जा चुके हैं। गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल का हाल जानने पहुंचे। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS पहुंचकर बीजेपी के शिखर पुरुष का हाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी रात करीब सवा 7 बजे AIIMS पहुंचे। वह करीब 10 मिनट तक अस्पताल में रहे और वाजपेयी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात कर पूर्व पीएम का हाल जाना। मोदी के अलावा कुल 6 केंद्रीय मंत्री अटल का हाल जानने एम्स पहुंचे थे। इनमें जितेंद्र सिंह, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, सुरेश प्रभु आदि शामिल थे।