EWS में आयु सीमा और शुल्क संबंधी रियायत देने के कारण स्थगित हुई RPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा

आने वाली 4 अप्रैल से राज्य में राजस्थान लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2020 आयोजित होनी थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया हैं। इसके पीछे का कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण के तहत अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क संबंधी रियायत देना बताया गया हैं। इस परीक्षा में 918 पदों पर भर्ती होनी थी जिसके लिए करीब 1.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। अगर आयोग ने EWS के अभ्यर्थियों से पुन: आवेदन मांगे तो माना जा रहा है कि इस भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या और बढ़ सकती है। इधर, अभ्यर्थियों का एक वर्ग आयोग से इस परीक्षा से पहले राज्य पात्रता परीक्षा के आयोजन की भी मांग कर रहा है।

आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि कार्मिक विभाग आदेश मिला है। इसमें EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क संबंधी छूट दी जानी है। इसलिए आयोग ने 4 से 11 अप्रैल और 28 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर (काॅलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2020 स्थगित कर दी है। यादव ने बताया कि जैसी ही परीक्षा की नई डेट तय होगी। अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि संभव है राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप अब इस भर्ती में EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क का फायदा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल विंडो को री-ओपन किया जा सकता है। अगर विंडो रि-ओपन की गई तो अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कुछ समय और मिल सकेगा।