Asian Games 2018 : विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, बनी गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर

जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स 'Asian Games 2018' में पहलवान विनेश फोगाट 'Vinesh Phogat' ने भारत को गोल्ड मेडल 'Gold Medal' दिलाया। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जापान की युकी इयारी को 6-2 से हराया। इसके साथ ही वे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महला पहलवान बन गईं। यह एशियन गेम्स में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले रविवार को बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ही भारत को पहला गोल्ड दिलाया था। विनेश ने चार साल पहले इंचियोन एशियन गेम्स में ब्रान्ज जीता था।

विनेश फोगाट मुकाबले से पहले पैर में दर्द से जूझ रही थीं। पर उन्होंने खेल पर इसका असर नहीं होने दिया। फोगाट ने जापान की युकी के खिलाफ पहले ही मिनट में 4 अंक हासिल किए। उन्होंने पहले राउंड में अपनी यह बढ़त कायम रखी। युकी ने दूसरे राउंड में 2 अंक लेकर वापसी की कोशिश की। पर फोगाट ने आखिरी मिनट में 2 और अंक जुटाकर युकी की इन कोशिशों पर पानी फेर दिया। फाइनल में पहुंचने से पहले विनेश ने सेमीफाइन में कोरिया की पहलवान किम को पटखनी दी थी। इस मुकाबले में विनेश ने किम को कोई मौका ही नहीं दिया और बाउट शुरू होते ही कुछ ही पलों में 11 अंक बटोर कर तकनीकी आधार 11-0 से मुकाबला अपने नाम किया था। इस तरह उन्होंने सेमीफाइनल में एकतरफा जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल के लिए अपनी चुनौती ठोकी।