राजस्थान में तय हुई गेहूं की MSP, पिछले साल के मुकाबले 50 रूपये ज्यादा में किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार

साल 2020-21 में किसानों से 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की गई थी जिसे बढ़ाकर इस साल केन्द्र सरकार की ओर से 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1 हजार 975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राजस्थान में सरकार ने राज्य के किसानों से आगामी समय में गेहूं की खरीद करने की योजना तैयार कर ली है। आगामी मार्च-अप्रैल में गेहूं की फसल तैयार हो जाएगी और मंडियों में नया गेहूं आना शुरू हाे जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद गेहूं खरीद कार्यक्रम तय हुआ। शासन सचिव ने बताया कि पूरी खरीद प्रक्रिया की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसके अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार परिवहन दरों के निर्धारण एवं मंडी लेबर चार्जेज के निर्धारण के लिए एक विशेषज्ञ उप समिति का गठन कर दिया है।

उप समिति की ओर से 2 फरवरी को राज्य स्तरीय समिति को रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर इन दरों का निर्धारण किया जाएगा। इस बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में लगभग 108 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार होने की संभावना बताई है। बताया जा रहा हैं कि इस साल सरकार लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर सकती हैं।