रेप मामले में आसाराम पर 25 अप्रैल को आएगा फैसला, जोधपुर में 21 से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू

आसाराम के द्वारा नाबालिग से रेप मामले में 25 अप्रैल को फैसला आएगा जिसको देखते हुए जोधपुर में प्रशासन ने शनिवार से धारा 144 लगाने का फैसला किया है। आसाराम के अनुयायियों को शहर में जमा होने से रोकने के लिये ऐसा किया जायेगा। पुलिस के अनुसार शनिवार से ही जोधपुर शहर का बोर्डर सील कर जगह-जगह नाकाबंदी कर दी जाएगी।

25 अप्रैल को फैसला जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुनाया जाएगा, जहां आसाराम जेल की सजा काट रहे हैं। उन पर फैसले को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है और 21 से 30 अप्रैल तक जोधपुर में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि इससे पहले जोधपुर पुलिस ने हिंसा फैलने की आशंका को देखते हुए जस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस की उस याचिका को मंजूरी दे दी थी जिसमें मामले में फैसला जोधपुर केंद्रीय कारागार से ही सुनाए जाने की गुजारिश की गई थी। आसाराम इसी जेल में बंद हैं।

जोधपुर कमिश्नरेट की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी ईस्ट अमनदीप सिंह और डीसीपी वेस्ट समीर कुमार सिंह ने बताया कि फैसले के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। संदिग्धों पर कड़ी नजर रहेगी।