राम मंदिर भूमिपूजन : अरविंद केजरीवाल बोले जय श्रीराम - जय बजरंगबली, दी लोगों को बधाई

492 साल बाद अयोध्या में फिर से राम मंदिर बनने जा रहा है। राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में बरसों का इंतजार आज खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12 बजे अयोध्या परिसर पहुचेंगे। इसको लेकर देशभर में खुशियों भरा माहौल हैं। इस मौके पर क्या पक्ष क्या विपक्ष हर कोई उत्साहित है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को राममंदिर भूमिपूजन के लिए बधाई दी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश को बधाई। भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!'

सिर्फ केजरीवाल ही नहीं इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता भूमिपूजन पर खुशी जताते हुए बधाई संदेश दिया है।

आपको बता दे, इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा था कि देश में फैले कोरोना संकट के बीच रामजन्म भूमिपूजन का आयोजन होने से कोरोना जल्द खत्म हो जायेगा। शिवसेना ने ये भी लिखा है कि पूरा देश इस भूमिपूजन को लेकर काफी उत्साहित है। पीएम मोदी इस मंदिर की नींव रखने जा रहे हैं इससे सुनहरा पल कोई और नहीं हो सकता। साथ ही शिवसेना ने लिखा है कि कोरोना काल में राममंदिर का निर्माण होने जा रहा है, भगवान राम के आशीर्वाद से कोरोना खत्म हो जाएगा।