आशुतोष के इस्तीफे पर केजरीवाल का ट्वीट, लिखा - 'ना, इस जनम में तो नहीं, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं '

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया है। आशुतोष ने ट्वीट कर इस्तीफे का ऐलान किया है। वही खबरों की माने तो आप के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को आशुतोष का इस्तीफा मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है।

लेकिन पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि इस जन्म में वह आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।'

आशुतोष ने कल ही पीएसी को अपना इस्तीफा भेजा था। आशुतोष ने स्वयं आज ट्वीट कर पार्टी से नाता तोड़ने की जानकारी सार्वजनिक की। आशुतोष ने कहा कि हर यात्रा का एक अंत होता है। आपके साथ यात्रा बेहद क्रांतिकारी और खूबसूरत रहा। मैं इस्तीफा देते हुए पार्टी की कार्यकारिणी परिषद से आग्रह करता हूं कि वे इसे स्वीकार करें मैंने विशुद्ध निजी कारणों से यह फैसला लिया है। इस यात्रा के दौरान मेरा साथ देने वाले सभी कार्यकर्ता के प्रति आभार प्रकट करता हूं।

सूत्रों के अनुसार, आशुतोष के इस्तीफे पर विचार करने के लिए जल्द ही पीएसी की बैठक की जाएगी। पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे कुमार विश्वास और आशुतोष भी पीएसी के सदस्य हैं। हालांकि इस बारे में आप की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आशुतोष के इस्तीफे को दुखद बताते हुए कहा कि अभी इस बारे में पार्टी नेतृत्व उनसे बातचीत करेगा।

राय ने ट्वीट कर कहा आशुतोष का फैसला दुःखद। मिलकर करेंगे बात। इस बीच आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आशुतोष के इस्तीफे को हृदयविदारक घटना करार दिया। उन्होंने कहा जिंदगी में एक अच्छे दोस्त, एक सच्चे इन्सान, एक भरोसेमन्द साथी के रूप में आशुतोष जी से मेरा रिश्ता जीवन पर्यन्त रहेगा। उनका पार्टी से अलग होना मेरे लिये एक हृदय विदारक घटना से कम नहीं है।

उन्होंने कहा हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वह अपना फैसला वापस लें। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुए प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं।